post icon

अज्ञ कौन है ?

अज्ञ कौन है ?

बालो पापेहिं मिज्जति

अज्ञ पापों पर घमण्ड करता है

कार्य दो तरह के होते हैं – भले और बुरे| भले कार्य पुण्य और बुरे कार्य पाप कहलाते हैं|

बहुत से व्यक्ति भूल से या जानबूझ कर भी किसी परिस्थिति के कारण विवशता से पाप करते हैं परन्तु करने के बाद मन-ही-मन उससे लज्जित होते हैं – पछताते हैं| फिर कभी पाप न करने का संकल्प करते हैं| कृत पापों का दण्ड मिलने पर प्रसन्नता पूर्वक उसे सहते हैं|

भूल को जो भूल मान लेता है – अपने पापों को छिपाता नहीं है, स्वीकार कर लेता है, उसके जीवन का सुधार सम्भव है| वह धीरे-धीरे पवित्रात्मा बन सकता है|

परन्तु कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो भूल को भूल नहीं मानते; अपराध करके भी उसका औचित्य सिद्ध करने की कोशीश करते हैं, दूसरों को धोखा देते हैं – ठगते हैं और उसे अपनी वीरता समझते हैं| अपने पापों के लिए जिन्हें गर्व होता है, वे अज्ञ हैं|

- सूत्रकृतांग सूत्र 1/2/2/21

Did you like it? Share the knowledge:

Advertisement

No comments yet.

Leave a comment

Leave a Reply

Connect with Facebook

OR