post icon

मैं अन्य हूँ

मैं अन्य हूँ

ए खलु कामभोगा, ओ अहमसि

कामभोग अन्य हैं, मैं अन्य हूँ

मधुर संगीत, सुन्दर दृश्य, इत्र, पुष्प हार, मिठाई, नमकीन, कोमल एवं शीतल वस्तु का स्पर्श आदि अनेक कामभागों की विविध आकर्षक सामग्री इस जगत में सर्वत्र बिखरी पड़ी है|

अधिकांश प्राणी इस सामग्री को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं| प्रयास सफल होने पर अर्थात सामग्री के प्राप्त होने पर उसका उपभोग करते हैं और उससे क्षणिक सुख का अनुभव भी करते हैं; और बस यही क्रम चलता रहता है – जीवनभर|

साधु-सन्त स्थायी सुख पाने का जो आध्यात्मिक मार्ग बताते हैं, उसकी वे उपेक्षा करते हैं| वे भूल जाते हैं कि काम-भोगों का सेवन शरीर इन्द्रियों से ही होता है; परन्तु आत्मा इनसे स्वतंत्र है| वह क्षणिक सुख पाने के लिए नहीं, बल्कि चिरस्थायी या शाश्वत सुख का अनुभव करने के लिए ही है| प्रत्येक मुमुक्षु को ऐसा सोचना चाहिये कि ये काम-भोग अन्य हैं और मैं (आत्मा) अन्य हूँ|

- सूत्रकृतांग सूत्र 2/1/13

Did you like it? Share the knowledge:

Advertisement

No comments yet.

Leave a comment

Leave a Reply

Connect with Facebook

OR