पियमप्पियं कस्स वि नो करेज्जा
सारे जगत को जो समभाव से देखता है उसे न किसी का प्रिय करना चाहिये, न अप्रिय
भावना की शुद्धि या निर्मलता के नाशक दो गुण हैं – राग और द्वेष | जिसके प्रति राग होता है, उस पर मोह एवं ममता पैदा हो जाती है और जिसके प्रति द्वेष होता है, उस पर क्रोध एवं क्रूरता| एक प्रिय होता है, दूसरा अप्रिय|
जो प्रिय लगता है, उसके प्रति अनुचित पक्षपात किया जाता है और जो अप्रिय लगता है उसके प्रति अनुचित द्वेष|
वीतरागदेव के उपासक साधु-साध्वी इस अनुचित पक्षपात एवं द्वेष से ऊपर उठने की साधना करते रहते हैं| अपने अन्तःकरण में ममता के स्थान पर वे समता को प्रतिष्ठित करते हैं| अखिल विश्व को समभाव की दृष्टि से देखने वाले तटस्थ साधकों को ज्ञानियों ने परामर्श देते हुए कहा है कि उन्हें किसी का भी न तो प्रिय करना चाहिये और न अप्रिय ही|
- सूत्रकृतांग सूत्र 1/10/6
No comments yet.
Leave a comment