post icon

विचारपूर्वक बोलें

विचारपूर्वक बोलें

अणुवीइभासी से निग्गंथे

जो विचारपूर्वक बोलता है, वही निर्ग्रन्थ है

बोली से या बातचीत से ही पता लगता है कि कौन मूर्ख है और कौन विद्वान| दोनों में अन्तर क्या है?

अन्तर यही है कि मूर्ख पहले बोलता है और फिर विचार करता है; किन्तु विद्वान पहले विचार करता है और फिर बोलता है|

जो निर्ग्रन्थ है – रागद्वेष की ग्रन्थियों से रहित है – ऐसा मुनि मुँह खोलने से पहले कुछ समय के लिए मौन रहकर विचार करता है कि मैं जो कुछ बोल रहा हूँ – बोलनेवाला हूँ, उसका सुननेवाले के हृदय पर क्या प्रभाव पड़ेगा| अपनी वाणी का अच्छा प्रभाव होगा-ऐसा विश्‍वास होनेपर ही वह बोलता है; अन्यथा मौन ही रहता है|

इस सूक्ति के द्वारा यह प्रकट किया गया है कि घरबार छोड़कर-परिवार छोड़कर प्रव्रजित होने से – साधुवेश स्वीकार करने से ही कोई निर्ग्रन्थ नहीं हो जाता; यदि वह मन में आये सो बोलता रहे| निर्ग्रन्थ तो वे हैं, जो सदा विचारपूर्वक बोलते हैं|

- आचारांग सूत्र 2/3/15/2

Did you like it? Share the knowledge:

Advertisement

1 Comment

Leave a comment
  1. Dilip Parekh
    अप्रैल 7, 2016 #

    वाणी ऐसी बोलिए मनका आपा खोल /
    ओरनको शीतल करे, आप ही शीतल होय //

Leave a Reply

Connect with Facebook

OR