धणेण किं धम्मधुराहिगारे ?
धर्मधुरा खींचने के लिए धन की क्या आवश्यकता है? वहॉं तो सदाचार ही आवश्यक है
कभी-कभी तो धन धर्म में बाधक बन जाता है| महात्मा ईसा को यहॉं तक कहना पड़ा था कि ऊँट का सुई के छेद में से निकलना सम्भव है; परन्तु धनवान का स्वर्ग के द्वार में से निकलना अर्थात् स्वर्ग पाना सम्भव नहीं| धन से मनुष्य में जो अहंकार उत्पन्न होता है, वह और गुणों को पहले ही नष्ट कर देता है| सद्गुणों के अभाव में जीवन का कल्याण किसी भी प्रकार से संभव नहीं है|
धन दुधारी तलवार की तरह धर्म के लिए साधक भी हो सकता है और बाधक भी| असल में धर्म की साधना जगतकल्याण की विशुद्ध मनोवृत्ति पर निर्भर है, भले ही धन हो या न हो|
- उत्तराध्ययन सूत्र 14/17
No comments yet.
Leave a comment