post icon

ज़िन्दगी – परिवर्तन का नाम है

ज़िन्दगी   परिवर्तन का नाम है

संसारे सञ्चलत्येव सुखदुःखैकसन्ततिः
जीवन एक ऐसा प्रवाह है जिसकी धारा सदा एक रूप से नहीं बहती| जीवन में उतार-चढ़ाव, धूप-छॉंव, सुख-दुःख, लाभ-हानि, अच्छा-बुरा आदि होता रहता है| यह ज़िन्दगी सुख-दुःख के मिश्रण से ज्यादा कुछ भी नहीं है|

परिवर्तन इस संसार का निश्‍चित नियम है…चाहें हम इस परिवर्तन को पसंद करे या नापसंद करें परन्तु उसे स्वीकारना पड़ेगा| समता भाव से जीवन में होने वाले हर परिवर्तन को स्वीकारना ही चाहिए| कहा भी है -

सुख में ही सब यार होते हैं, दुःख में कपड़े भी भार होते हैं| सुख-दुःख दोनों में जो सम है, वे विरले सौ में चार होते हैं॥

यह आलेख इस पुस्तक से लिया गया है
Did you like it? Share the knowledge:

Advertisement


Text Resizer
  • A A A
  • Related Posts

    No comments yet.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Connect with Facebook

    OR